Sports

नई दिल्लीः भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे विश्व कप 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता था। 1983 की जीत अब आप बड़े पर्दे पर अगले साल देखेंगे। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि अगले साल 30 अगस्त, 2019 को यह फिल्म  रिलीज होगी। फिल्म का नाम '83' रखा गया है, जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाएंगे। 

रिलायंस एंटरटेंमेंट ने ट्विटर पर लिखा कि, “अपने कैलेंडर पर निशान लगा लीजिए! ’83′ 30 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी। इसका निर्देशन कबीर खान करेंगे।” इस फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि भारत ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसे विश्व कप जीता था। यह मैच कपिल देव की अगुवाई में खेला गया था। कपिल देव उस समय टीम के कप्तान की भूमिका अदा कर रहे थे। 1983 का यह मैच अभी भी ऐतिहासिक मैचों की गिणती में आता है।


यह मैच लॉर्ड्स के मैदान पर 25 जून, 1983 को खेला गया था। वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने मेजबान टीम को 183 रनों का लक्ष्य दिया। हांलाकि ये कोई ज्यादा रनों का पारी नहीं थी। लेकिन फिर भी भारत ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को 140 रनों पर ढेर कर दिया था। भारत की ओर से मदन लाल और मोहिंदर अमरनाथ ने 3-3 विकेट लिए थे। इस मैच में मैन आॅफ द मैच भारतीय खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ रहे।