Sports

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ चाैथे टेस्ट में फिर भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा काम आए। आए भी उस वक्त जब भारतीय टीम पहली पारी में अच्छी शुरूआत के बाद लगातार विकेट गंवाने लगी। इंग्लैंड की पहली पारी के 246 रनों के बाद पुजारा के नाबाद शतक की बदौलत भारतीय टीम 273 के स्कोर तक पहुंचकर 27 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही। लेकिन पुजारा जब खेल रहे थे, तब ऐसा वक्त भी आया जब बेन स्टोक्स का एक तेज बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा। 

स्टोक्स 51वां ओवर लेकर आए। जिसकी पहली गेंद बाउंसर थी और पुजारा उसे खेलने की कोशिश कर रहे थे। पुजारा ने बल्ला जोर से चलाया, लेकिन गेंद तेज गति से जाकर उनके हेलमेट से जा टकराई। इसके बाद पुजारा ने हेलमेट को नीचे उतारा, इस दौरान बेन स्टोक्स भी वहां पहुंचे और उन्होंने पुजारा से उनका हाल पूछा। 

बता दें कि पुजारा के 15 टेस्ट शतकों में से 5 इंग्लैंड के खिलाफ आए हैं। टेस्ट करियार में पुजारा का सार्वधिक स्कोर भी इंग्लैंड के खिलाफ ही रहा है। पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 206 रनों की नाबाद पारी खेली थी।