Sports

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में चल रही घरेलू वनडे सीरीज के दौरान मार्कस स्टोइनिस का बल्ला खूब बोला। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल रहे स्टोइनिस ने 58 गेंद में नाबाद 101 रन बनाए और अपनी टीम को विक्टोरिया के खिलाफ 8 विकेट पर 386 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। स्टोइनिस ने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के और 7 चौके उड़ाए। उन्होंने आखिरी पांच ओवरों में अपनी साथी के साथ 96 रन कूटे। विक्टोरिया के गेंदबाज विल सदरलैंड ने 10 ओवर में 102 रन लुटाए।

अकेले स्टोइनिस ही नहीं बल्कि इस मैच में कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने भी 76 गेंद में 78 रन बनाए। जोस फिलिप ने 43 गेंद में 10 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। एश्टन टर्नर ने 52 रन की पारी खेली। स्टोइनिस ने पारी के 48वें ओवर में स्कॉट बोलेंड की गेंदों पर 4 छक्के उड़ाते हुए 28 रन भी बटोरे। 

वहीं, बढ़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्टोरिया की टीम 39.2 ओवर में 261 रन पर सिमट गई। हालांकि उसकी शुरुआत अच्छी थी। निक मेडिनसन (87) और ग्लेन मैक्सवैल (51) ने अर्धशतक लगाए लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज विकेट पर टिका नहीं रह सका। जिसके चलते विक्टोरिया को हार का मुंह देखना पड़ा।