Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान स्टीव स्मिथ ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट करियर में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन चुके हैं। इस मामले में स्मिथ ने संगकारा, सचिन और द्रविड़ जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है

ये भी पढ़े - धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, जानें कैसा रहा उनका रिकॉर्ड

स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की 151वीं पारी में 8 हजार रन पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा और भारत के सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। जिनके नाम क्रमश 152 और 154 पारियों में 8 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ - 151 पारियां
कुमार संगकारा - 152 पारियां
सचिन तेंदुलकर - 154 पारियां
गैरी सोबर्स - 157 पारियां
राहुल द्रविड़ - 158 पारियां

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

एलन बॉर्डर
स्टीव वॉ
रिकी पोंटिंग
मैथ्यू हेडन
माइकल क्लार्क
मार्क वॉ
स्टीवन स्मिथ*

ये भी पढ़े - वापसी के बाद उस्मान ख्वाजा का 5 टेस्ट में चौथा शतक, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में