Sports

खेल डैस्क : गाले के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर श्रीलंका की टेस्ट जीत में स्पिनर प्रभात जयसूर्या का बड़ा योगदान रहा। जयसूर्या ने दोनों पारियों में 12 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिमेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जयसूर्या वहीं गेंदबाज है जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी के दौरान बीट करने पर थम्स-अप दिखाया था। यह वाक्या ऑस्ट्रेलियाई पारी के 79वें ओवर का है। स्मिथ शतक के पास थे तभी जयसूर्या की एक खूबसूरत गेंद से वह चकमा खा गए। स्मिथ गेंद को देखने के बाद जयसूर्या को थम्स अप करना नहीं भूले।

Steve Smith, Thums up, Prabhat Jayasuriya, SL vs AUS, Sri Lanka vs Australia 2nd Test, cricket news in hindi, स्टीव स्मिथ, थम्स अप, प्रभात जयसूर्या, SL बनाम AUS, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट, क्रिकेट समाचार हिंदी में

जयसूर्या को दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर श्रीलंकाई खेमे में अचानक कोविड के केस आने के बाद टीम में शामिल किया गया था। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका में स्पिन को अच्छा नहीं खेल पा रही थी ऐसे में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट से भरोसेमंद नाम प्रभात जयसूर्या को मौका दिया।  जयसूर्या ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 6/118 के आंकड़े दिए। जोकि प्रवीण जयविक्रमा के बाद श्रीलंका के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। जयविक्रमा ने बांग्लादेश के खिलाफ 6/92 के आंकड़े दिए थे। इसके बाद उपुल चंदना (6/179), अकिला धनंजय (5/24) का नाम आता है। 

कोलंबो क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए जयसूर्या ने 2012 में एफसी की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 62 एफसी मैचों में 25.61 के औसत से 234 विकेट निकाले हैं। उन्होंने एक पारी में 17 बार 5 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 7/26 है। वह 2 वनडे भी खेल चुके हैं लेकिन इनमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

Steve Smith, Thums up, Prabhat Jayasuriya, SL vs AUS, Sri Lanka vs Australia 2nd Test, cricket news in hindi, स्टीव स्मिथ, थम्स अप, प्रभात जयसूर्या, SL बनाम AUS, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट, क्रिकेट समाचार हिंदी में
 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में मार्नेस लाबुछेन के 104 तो स्टीव स्मिथ के 145 रनों की बदौलत 364 रन बनाए थे। श्रीलंकाई स्पिनर जयसूर्या 118 रन देकर छह विकेट निकालने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की ओर से दिनेश चांडीमल ने शानदार दोहरा शतक लगाया। चांडीमल के अलावा कप्तान करुणारत्ने 86 तो कुशल मेंडिंस 85 रन बनाने में सफल रहे। कुमादु मेंडिस ने 61 तो रमेश मेंडिस ने 29 रन बनाए और स्कोर 554 रन पर ला खड़ा किया था। 

Steve Smith, Thums up, Prabhat Jayasuriya, SL vs AUS, Sri Lanka vs Australia 2nd Test, cricket news in hindi, स्टीव स्मिथ, थम्स अप, प्रभात जयसूर्या, SL बनाम AUS, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट, क्रिकेट समाचार हिंदी में

पहली पारी में पिछड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई। एक बार फिर से जयसूर्या ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए 59 रन देकर 6 विकेट चटका लिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 151 रन पर ऑलआऊट हो गई। स्टीव स्मिथ शून्य पर आऊट हो गए जबकि वार्नर ने 24 तो ख्वाजा ने 29 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 39 रनों से मैच गंवा दिया।