Sports

नई दिल्ली : सिडनी के ऐतिहासिक मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे तीसरे पिंक टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया। इस शतक की मदद से वह टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 27 शतकों का रिकॉर्ड बराबर कर गए। टेस्ट से पहले सिमथ के नाम 26 शतक थे और वह खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे थे लेकिन तीसरे टेस्ट में वह शानदार लय में दिखे और 131 रन बनाए।

वर्तमान खिलाडिय़ों में सर्वाधिक टेस्ट शतक

Steve Smith, Pink Test, Virat Kohli, Australia vs India, ऑस्ट्रेलिया और भारत, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, Team india, cricket news in hindi, sports news,
27 - स्टीव स्मिथ *
27 - विराट कोहली
24 - केन विलियमसन
24 - डेविड वार्नर
18 - चेतेश्वर पुजारा
17 - जो रूट
17 - अजहर अली


टेस्ट में भारत के खिलाफ कम पारियों में शतक (न्यूनतम 5 शतक)

Steve Smith, Pink Test, Virat Kohli, Australia vs India, ऑस्ट्रेलिया और भारत, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, Team india, cricket news in hindi, sports news,

वीक्स : 2.9
स्टीम स्मिथ : 3.1
डेविड बून : 3.3
इयान बॉथम : 3.4
यूनिस खान : 3.4
गैरी सोबर्स : 3.8

भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक (टेस्ट में)

Steve Smith, Pink Test, Virat Kohli, Australia vs India, ऑस्ट्रेलिया और भारत, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, Team india, cricket news in hindi, sports news,

8 - स्टीव स्मिथ (25 पारियों में)
8 - सर गैरी सोबर्स (30 पारियों में)
8 - सर विव रिचड्र्स (41 पारियों में)
8 - रिकी पोंटिंग (51 पारियों में)
7 - एवर्टन वीक (15 पारियों में)
7 - जैक्स कैलिस (31 पारियों में)

घर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का बेहतरीन प्रदर्शन
माइक क्लार्क बनाम साऊथ अफ्रीका : 11 मैच, 959 रन, 106 औसत
स्टीव स्मिथ बनाम भारत : 13 मैच, 910 रन, 91 औसत
रिकी पोंटिंग बनाम भारत : 26 मैच, 1893 रन, 86 औसत
मार्क टेलर बनाम पाकिस्तान : 10 मैच, 728 रन, 80 औसत
डेविड वार्नर बनाम ऑस्ट्रेलिया : 16 मैच, 1042 रन, 80 औसत