Sports

साउथम्पटन: स्टीव स्मिथ को आस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप अभ्यास मैच में 12 रन से जीत के दौरान दर्शकों की हूटिंग का भी सामना करना पड़ा लेकिन इस पूर्व कप्तान ने कहा कि इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ता। स्मिथ ने गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर कोई मैच खेला जिसमें उन्होंने 116 रन बनाए।  

PunjabKesari

स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हर कोई अपने विचार रखने और वे किसी व्यक्ति के साथ कैसा व्यवहार करना चाहते हैं, इसके लिए स्वतंत्र है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इससे परेशान नहीं हूं। मैं इस पर ध्यान नहीं देता।' उन्होंने कहा, ‘जब मैं क्रीज पर था तब मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया कि दर्शक क्या कह रहे हैं।' 

मेरा और वार्नर का टीम के साथियों ने तहेदिल से स्वागत किया 
PunjabKesari

स्मिथ ने कहा कि उनका और वार्नर का उनके साथियों ने वापसी पर तहेदिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘यह ऐसा है जैसे हम टीम से बाहर ही नहीं हुए थे। मैं जानता हूं कि मुझे बालकनी से मेरे साथियों का समर्थन मिल रहा था और मेरे लिए यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।' 

PunjabKesari

अपनी फार्म के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं इसको बहुत अधिक तवज्जो नहीं देता। ये केवल अभ्यास मैच हैं। उम्मीद है कि असली मैचों में भी मेरी यही फार्म रहेगी। लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। जब भी आप आस्ट्रेलिया के लिए शतक बनाते हो तो यह वास्तविक सम्मान होता है।'