Sports

नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आज यहां कहा कि, टीम को चोटिल खिलाड़ी सुरैश रैना की कमी के असर को कम करने का तरीका खोजना होगा। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम ने अपने शुरूआती मैच में मुंबई इंडियन्स को हराने के बाद दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया।  

केकेआर के खिलाफ मैच में रैना की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कल होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। रैना का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा नुकसान है। फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘रैना जाहिर तौर पर मैच नहीं खेलेंगे, हमारे लिए अच्छी बात यह है कि इस मैच के बाद हमारे पास चार दिनों का समय है जिसमें उनके फिट होने की संभावना है।’’ 

उन्होने रैना के बारे में कहा, ‘‘हम उसका स्थान किसी और को नहीं दे सकते। वह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों में शामिल है, इसलिए हम उसकी जगह किसी को नहीं दे सकते। लेकिन हमें इस नुकसान को कम करने का तरीका खोजना होगा।’’