Sports

नई दिल्ली : राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित स्टार पैरा एथलीट दीपा मलिक इस बार टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा नहीं लेंगी। दीपा ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं शाट पुट और भाला फेंक स्पर्धा में हिस्सा लेती हूं और इस बार के टोक्यो पैरालंपिक में मेरी श्रेणी की कोई स्पर्धा नहीं है इसलिए मैं हिस्सा नहीं लूंगी।' 

स्टार पैरा एथलीट ने कहा, ‘मैंने इस बार भारत की पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाने का बीड़ा उठाया है। उच्च न्यायालय ने पैरालंपिक समिति के चुनाव को अपनी मंजूरी दे दी है और मुझे उस समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। समिति के पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है।' 

दीपा ने व्हीलिंग हैप्पीनेस फाउंडेशन और ऑल इंडिया डेफ आट्र्स एंड कल्चरल सोसाइटी की ओर से 9वीं मिस एंड मिस्टर डेफ इंडिया, 2020 प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक के संबंध में कहा, ‘इस बार टोक्यो पैरालंपिक के लिए अब तक हम 38 कोटे हासिल कर चुके हैं। और यह प्रक्रिया मई तक जारी रहेगी।'