Sports

नई दिल्ली : श्रीलंकाई टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने पल्लिकेल के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी-20 में एक बार फिर से इतिहास रच दिया। मलिंगा ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे के बाद टी-20 में चार गेंदों पर चार विकेट लीं। खास बात यह रही कि मलिंगा ने अपने दूसरे ही ओवर में यह कारनामा कर दिखाया। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में 100से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। बीते दिनों ही उन्होंने शाहिद अफरीदी का 98 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा था। 

लसिथ मलिंगा के शिकार

lasith malinga photos, lasith malinga image
2.3 कोलिन मुनरो बोल्ड मलिंगा
2.4 हाशिम रुदरफोर्ड पगबाधा मलिंगा
2.5 कोलिन डि ग्रैंडहोम्म बोल्ड मलिंगा
2.6 रोस टेलर बोल्ड मलिंगा
4.4 सैफर्ट कैच गुणाथिलाका बोल्ड मलिंगा

लसिथ मलिंगा विश्व कप में 4 गेंद पर 4 विकेट 

मलिंगा ने इससे पहले क्रिकेट विश्व कप के दौरान साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए चार गेंदों पर चार विकेट भी झटकी थीं। वह ऐसे पहले गेंदबाज भी हैं जिन्होंने क्रिकेट विश्व कप में दो हैट्रिक ली है। इसके अलावा मलिंगा के नाम पर वनडे क्रिकेट में तीन हैट्रिक लेने का अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हैै।

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट 

lasith malinga photos, lasith malinga image
101 लसिथ मलिंगा
98 शाहिद अफरीदी