Sports

जकार्ता : भारत के किदाम्बी श्रीकांत 18वें एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के पुरूष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में हांगकांग के वोंग विंग कि विन्सेंट से हारकर बाहर हो गए। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था और मिश्रित टीम को स्वर्ण पदक दिलाया था। लेकिन वह आज कड़े मुकाबले में 28वीं रैंकिंग के वोंग विंग कि से 21-23 19-21 से हार गए। श्रीकांत का इस मैच से पहले वोंग विंग कि के खिलाफ रिकार्ड 5-2 था लेकिन आज हांगकांग का खिलाड़ी बेहतर साबित हुआ।

हांगकांग के खिलाड़ी का डिफेंस काफी मजबूत था और उन्होंने तेज स्ट्रोक से भारतीय खिलाड़ी को 43 मिनट तक चले मुकाबले में पराजित किया। विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज श्रीकांत पुरूष टीम स्पर्धा में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका जिनटिंग से 21-23 22-20, 10-21 से हार गए थे। श्रीकांत अब 11 से 16 सितंबर तक चलने वाले जापान ओपन में खेलेंगे।