Sports

नागपुरः श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच तिलन समरवीरा ने आज कहा कि पिछले दो वर्षों से टीम के मौजूदा बल्लेबाज स्पिन आक्रमण के खिलाफ संघर्ष कर रहे है जिसके लिए सुधारात्मक उपाय किए जा सकते हैं लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा।  दूसरे दिन के खेल के बाद समरवीरा ने कहा, ‘‘ पिछले दो साल से इन खिलाडिय़ों ने स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। मैंने इसे देखा है कि और भविष्य में इस पर हमें काफी काम करना होगा।’’ मैच के पहले दिन अश्विन और जडेजा ने मिलकर सात विकेट चटकाये थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘ जैसा मैंने कहा पिछले दो वर्षों से हमें स्पिन के खिलाफ परेशानी हुई हैं। यह मेरे लिये एक बड़ी चिुंता है। परंपरागत रूप से हम स्पिन के अच्छे खिलाड़ी रहे है लेकिन पिछले दो साल से संघर्ष कर रहे।’’  जब उनसे पूछा गया कि दिमुथ करुणारत्ने और निरोशन डिकवेला को अच्छा खिलाड़ी बनने में कितना समय लगेगा तब वह कोई समय सीमा बताने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कोई समयसीमा नहीं तय कर सकता कि वे कब तक खुद को सुधारेंगे। मुझे चीजों को समझने के लिये चार-पांच महीने का समय चाहिये। भारत दौरे के बाद हमें बंगलादेश से भिडऩा है फिर इंडीपेंडेंस कप है। इसके बाद हमें दो महीने का समय मिलेगा जिसमें मैं चीजों को ठीक करूंगा।’’  

जब उन से इस मैच में दिलरुवान परेरा की लचर गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने पहले अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन आज भारतीय बल्लेबाजों को पता था कि किस खिलाड़ी पर हमला करना है। दोनों तेज गेंदबाजों और रंगना हेरथ ने बढिया गेंदबाजी की लेकिन दुर्भाग्य से भारतीय बल्लेबाजों ने परेरा खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया क्योंकि सभी दायें हाथ के बल्लेबाज थे। तीनों (मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और