Sports

गॉल : जॉनी बेयरस्टॉ और डैन लारेंस के बीच 52 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के 5वें और आखिरी दिन सोमवार को श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहली पारी में 135 रन बनाने के बाद सलामी बल्लेबाजों कुसल परेरा और थिरमाने की बदौलत दूसरी पारी में जोरदार वापसी की थी। लेकिन मध्यक्रम की विफलता के चलते श्रीलंका इंगलैंड को बड़ा टारगेट नहीं दे पाए। 

Sri Lanka vs England 1st Test, Sri Lanka vs England, SL vs ENG, Cricket news in hindi, Sports news, जॉनी बेयरस्टॉ और डैन लारेंस, Johnny Bairstow, Dan Lawrence

पांचवें दिन मैदान पर उतरते वक्त इंगलैंड को जीत के लिए महज 36 रन की जरूरत थी। श्रीलंका ने टर्निंग विकेट पर उसे 74 रन का लक्ष्य दिया था। हालांकि चौथे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट महज 14 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद बेयरस्टॉ और लारेंस ने उसे संकट से निकाला। बेयरस्टॉ 65 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि लारेंस ने 21 रन बनाए।

Sri Lanka vs England 1st Test, Sri Lanka vs England, SL vs ENG, Cricket news in hindi, Sports news, जॉनी बेयरस्टॉ और डैन लारेंस, Johnny Bairstow, Dan Lawrence

बेयरस्टॉ तीसरे ही ओवर में दिलरूवान परेरा की आफ स्पिन पर पगबाधा हो जाते लेकिन कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल ने रिव्यू नहीं लिया। इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी के 135 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 421 रन बनाए थे। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 359 रन बनाए। दूसरा टेस्ट शुक्रवार से यहीं खेला जाएगा। इंग्लैंड ने 2018 में तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीती थी।