Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2020 का 47वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कैपिटल्स ये मैच प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए खेलेगी जबकि सनराइजर्स का मकसद प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवंत रखना होगा। 

हेड टू हेड रिकाॅर्ड 

दोनों टीमो के बीच 16 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान सनराइडर्स ने 10 और कैपिटल्स ने 6 बार जीत दर्ज की है। 

दिल्ली और हैदराबाद का पिछला आईपीएल मैच 

इस दोनों टीमों के बीच 8 अक्तूबर को खेले गए मैच में सनराइजर्स ने 15 रन से जीत दर्ज की थी। सनराइजर्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे जबकि कैपिटल्स 7 विकेट गंवाकर ओवर समाप्ति तक 147 रन ही बना सकी थी। 

आईपीएल फार्म गाइड (पिछले 5 मैच) 

सनराइजर्स ने पिछले पांच मैचों में से 4 गवाए हैं और मात्र एक में ही जीत दर्ज की है। 

वहीं दिल्ली कैपिटल्स पिछले पांच मैचों में परेशानी का सामना करना पड़ा है और तीन में हार मिली है। 

अंक तालिका में वर्तमान स्थिति 

हैदराबाद इस समय 11 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर 7वें स्थान पर है। 

दिल्ली की बात करें तो वह 11 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। 

दोनों टीमों के टाॅप प्लेयर्स 

बल्लेबाज 

शिखर धवन (DC) - 471
श्रेयस अय्यर (DC) - 382
डेविड वार्नर (SRH) - 370  
जॉनी बेयरस्टो (SRH) - 345  
मनीष पांडे (SRH) - 310  
मार्कस स्टोइनिस (DC) - 232 

गेंदबाज 

कगिसो रबाडा (DC) - 23
एनरिच नॉर्टजे (DC) - 14
राशिद खान (SRH) - 14
टी. नटराजन (SRH)- 11
खलील अहमद (SRH) - 8 
एक्सर पटेल (DC) - 8