Sports

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्लेऑफ के अहम मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज सात रन देकर तीन विकेट चटका लिए। राशिद ने दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में भी 4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। इसी के साथ राशिद सीजन में सबसे बढिय़ा बॉलिंग इकोनमी रखने वाले गेंदबाज हो गए हैं। यही नहीं उनके नाम और भी कई रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं। देखें-

सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल

SRH vs DC, Rashid Khan, सनराइजर्स हैदराबाद, राशिद खान, IPL Records, IPL news in hindi, Sports news, DC vs SRH, Sunrisers Hydrabad
147 जोफ्रा आर्चर
135 राशिद खान
122 मोहम्मद शमी
120 जसप्रीत बुमराह
117 एनरिक नोत्र्जे

सीजन में सबसे ज्यादा विकेट
23 कागिसो रबाडा, दिल्ली
20 मोहम्मद शमी, पंजाब
17 राशिद खान, हैदराबाद
17 जोफ्रा आर्चर, राजस्थान
17 जसप्रीत बुमराह, मुंबई

सीजन में सबसे बढिय़ा बॉलिंग इकोनमी

SRH vs DC, Rashid Khan, सनराइजर्स हैदराबाद, राशिद खान, IPL Records, IPL news in hindi, Sports news, DC vs SRH, Sunrisers Hydrabad
5.00 राशिद खान, हैदराबाद
5.72 वाशिंगटन सुंदर, बेंगलुरु 
5.74 क्रिस मॉरिस, बेंगलुरु
5.75 मिशेल सेंटनर, चेन्नई
5.75 मोहम्मद नबी, हैदराबाद

आईपीएल इतिहास में सबसे किफायती 4 ओवर
1/6 आशीष नेहरा बनाम पंजाब, ब्लोमफोंटीन 2009
0/6 फिडेल एडवड्र्स बनाम कोलकाता, केपटाऊन 2009
1/6 युजवेंद्र चहल बनाम चेन्नई, चेन्नई 2019
2/7 राहुल शर्मा बनाम मुंबई, मुंबई 2011
2/7 लॉकी फग्र्यूसन बनाम आरसीबी, पुणे 2017
3/7 राशिद खान बनाम डीसी, दुबई 2020 *