Sports

जालन्धर : हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने हैदराबाद के मैदान पर एक बार फिर से केकेआर के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए महज 43 गेंदों में 80 रनों की धुआंधार पारी खेली। बेयरस्टो ने सात चौके और चार छक्के लगाकर न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया साथ ही आईपीएल का ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए जिसे पाना हर क्रिकेटर के लिए गर्व की बात है। दरअसल बेयरस्टो आईपीएल के डैब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम था। देखें रिकॉर्ड-

आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन
445 जॉनी बेयरस्टो (हैदराबाद, 2019) *
439 श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स, 2015)
398 फाफ डु प्लेसिस (सीएसके, 2012)
394 एल सीमन्स (मुंबई, 2014)
391 राहुल त्रिपाठी (आरपीएस, 2017)
382 इविन लुईस (एमआई, 2018)

बेयरस्टो ने पहले ही आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड बनाने पर कहा कि यह शानदार रहा है। मेरा पहला आईपीएल और मैं इसके हर हिस्से को जी रहा हूं। उम्मीद है कि मैं जल्द वापस आ जाऊंगा। बेयरस्टो ने इस दौरान अपनी टीम के मध्यक्रम पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमारे मध्य क्रम के बारे में बहुत सारी गलत तरीके से बातें हुई हैं। लेकिन हमें अब मध्य क्रम में कुछ गुणवत्ता वाले खिलाड़ी मिले हैं। इससे पहले जो खिलाड़ी क्रीज पर समय नहीं बिता पाए हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपना काम सही से नहीं कर पा रहे।