Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रनों से मात दे अपने बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विजयी विदाई दी है। लसिथ मलिंगा ने अपने करियर का आखिरी मैच खेलते हुए बांग्लादेश के 3 विकेट झटके। लसिथ मलिंगा के संन्यास लेने के बाद कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया ट्वीटर का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी है। 

PunjabKesari
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी मुंबई इंडियंस के अपने साथी को गुड लक कहा है। रोहित ने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा, 'अगर मुझे मुंबई के लिए पिछले एक दशक में किसी एक मैच मैच विनर को चुनना हो तो यह शख्स उसमें टॉप पर होगा। एक कप्तान के तौर पर वह मुझे तनावग्रस्त स्थिति में आराम देते हैं और हमेशा उम्मीदों पर खरे उतरते है। टीम में उनकी भूमिका ऐसी ही थी। मलिंगा आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं।'

PunjabKesari 

विदाई लेने के बाद दुनियाभर के कई खिलाड़ियों ने मलिंगा को शुभकामनाएं दी हैं। जसप्रीत बुमराह ने भी मुंबई इंडियंस के अपने साथी के बारे में ट्वीट किया। बुमराह ने लिखा, 'मलिंगा की शानदार गेंदबाजी। आपने क्रिकेट के लिए जो कुछ किया उसके लिए धन्यवाद। मैं हमेशा आपसे सीखा है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा।' 
PunjabKesari
रोहित और बुमराह के बाद भारत के महान बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कोच सचिन तेंदुलकर ने भी मलिंगा को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सचिन ने कहा, 'शानदार वनडे करिर के लिए बधाई। भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं।'

PunjabKesari

मलिंगा ने कुंबले को पीछे छोड़ा 

आपको बता दें कि लासिथ मलिंगा के नाम अब वनडे क्रिकेट में 338 विकेट हो गए हैं। ऐसा कर उन्होंने भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के 337 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।