Sports

नई दिल्ली: खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते गुरूवार को देश के खिलाड़ियों को चेताया और ज्यादा एहतियात बरतने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें लोगों से मिलते समय हाथ मिलाने और करीबी संपर्क से बचना चाहिए। 

I advise our sportspersons and common citizens also to be careful while mingling with various people. For sometime, it's absolutely not necessary to shake hands or hug. We can manage with our traditional Namaste, Salaam, Jai Hind and many local words for greetings! pic.twitter.com/pClc4hd8Sw

— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 5, 2020

रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘मैं अपने खिलाड़ियों और आम नागरिकों को भी लोगों से मिलते समय सतर्क रहने की सलाह दूंगा। कभी कभार हाथ मिलाना या गले लगाना बिलकुल जरूरी नहीं होता।' उन्होंने कहा, ‘हम अपने पारपंरिक अभिवादन के तरीके जैसे नमस्ते, सलाम, जय हिंद और कई अन्य स्थानीय शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।'

सरकार पहले ही कह चुकी है कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखना चाहिए और उसने राष्ट्रीय खेल महासंघों को कहा है कि कोरोना वायरस के चलते उन्हें खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में भाग लेने और ट्रेनिंग कार्यक्रम की योजना बनाने में सतर्कता बरतनी चाहिए। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 90,000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं।