Sports

नई दिल्ली : खेलमंत्री अनुराग ठाकुर और मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को फिटनेस और खेलों पर ‘द फिट इंडिया क्विज' की शुरूआत की। यह देशव्यापी क्विज फिटनेस और खेलों को लेकर स्कूली बच्चों में जागरूकता जगाने के लिये शुरू किया गया है। इसके जरिए वे अपने स्कूलों के लिये तीन करोड़ से अधिक नकद पुरस्कार जीत सकते हैं। ठाकुर ने कहा कि शारीरिक फिटनेस के साथ मानसिक फिटनेस भी समान रूप से महत्वपूर्ण है।

फिट इंडिया क्विज कम उम्र से ही मानसिक रूप से जागरूक बनाएगा और खेलों की जानकारी बढ़ाएगा। तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने भी इस कार्यक्रम में आनलाइन भाग लिया। क्विज में भाग लेने के लिए स्कूलों को फिट इंडिया वेबसाइट पर एक से 30 सितंबर तक दी जाने वाली लिंक पर रजिस्टर करना होगा और अक्टूबर के आखिर में होने वाले शुरूआती दौर में भाग लेने वाले अपने छात्रों के नाम देने होंगे ।प्रारंभिक दौर के विजेता दिसंबर में प्रदेश स्तर पर खेलेंगे और जनवरी फरवरी में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे।