Sports

ऑकलैंड: स्पेन के राबर्टाे बतिस्ता अगुट ने न्यूजलैंड में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अर्जेंंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर शनिवार को ऑकलैंड क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। 

5वीं वरीयता प्राप्त बतिस्ता ने दूसरी सीड डेल पोत्रो को लगभग दो घंटे तक चले फाइनल मुकाबले में 6-1, 4-6, 7-5 से पराजित किया। बतिस्ता का यह दूसरा ऑकलैंड खिताब हैं। उन्होंने इससे पहले 2016 में यहां यह खिताब जीता था, लेकिन बुखार के कारण वह गत वर्ष अपने इस खितबा का बचाव नहीं कर पाए थे।  

डेल पोत्रो वर्ष 2010 में पहली बार शीर्ष 10 रैंकिंग में आए थे। उन्होंने वर्ष 2009 में ऑकलैंड और इसी वर्ष यूएस ओपन ग्रैंड स्लेम जीता था। लेकिन 2014 में वह चोटों से जूझते रहे।  इस बीच युगल मुकाबलों में टॉप सीड आस्ट्रिया के ओलिवर मारक और क्रोएशिया के मैट पाविक ने बेलारूस के मेक्स मीर्निइ और आस्ट्रिया के फिलिप ओसवल्ड को 6-4, 5-7, 10-7 से पराजित कर युगल खिताब अपने नाम किया।