Sports

नई दिल्लीः अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ अपनी पैठ बढाने के लिए दक्षिण पश्चिम एशियाई फुटबाल महासंघ (एसडब्ल्यूएएफफ) से जुडऩे को तैयार है। एआईएफएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने आज बताया कि महाद्वीपीय इकाई ( एएफसी ) से मंजूरी मिलने के बाद महासंघ इस क्षेत्रीय ग्रुप के साथ जुड़ सकता है।       

भारत साथ ही दक्षिण एशिया फुटबाल महासंघ का सदस्य बना रहेगा जिसके चार अन्य सदस्य देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालद्वीप हैं। नये समूह का मुख्यालय सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा जिसमें भारत के अलावा ये चारों देश भी जुड़ेंगे। इस 10 सदस्यों के एसडब्ल्यूएएफएफ ग्रुप में अन्य प्रस्तावित पांच देश सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और यमन होंगे। 

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने पीटीआई से कहा कि दस देशों के महासंघों के अध्यक्षों की 25 मई को होने वाली बैठक में इस क्षेत्रीय समूह को अंतिम रूप दिया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा एक प्रस्ताव है ( क्षेत्रीय महासंघ के गठन के लिए ) और हमने कहा कि एआईएफएफ की कार्यकारी समिति से हरी झंडी मिलने के बाद हम इस पर कुछ विचार करेंगे। ’’