Sports

पुणे: आॅस्ट्रेलियाई ओपन में नोवाक जोकोविच को हराकर सनसनी फैलाने वाले दक्षिण कोरियाई टेनिस स्टार हियोन चुंग ने इस साल के आखिर में होने वाले दूसरे टाटा ओपन महाराष्ट्र में भाग लेने की पुष्टि कर दी हैं आयोजकों की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार विश्व में 26वें नंबर के खिलाड़ी को महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में होने वाली 'एटीपी' 250 प्रतियोगिता में शीर्ष ड्रा में जगह मिलने की संभावना है।
tennis player, playing tata open maharashtra
दक्षिण कोरिया के 22 वर्षीय चुंग ने पिछले साल आॅस्ट्रेलियाई ओपन के विश्व में पांचवें नंबर के अलेक्स जेवरेव और फिर छह बार के विजेता जोकोविच को हराकर सनसनी फैला दी थी।
Hion Chung
सेमीफाइनल में वह पांव में दर्द के कारण रोजर फेडरर के खिलाफ पूरा मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन तब तक वह इतिहास रच चुके थे। चुंग किसी ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर से आगे बढऩे वाले पहल दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी बन गए थे। टाटा ओपन महाराष्ट्र के क्वालीफायर्स 29 दिसंबर से शुरू होंगे जबकि मुख्य टूर्नामेंट 31 दिसंबर से खेला जाएगा। फाइनल पांच जनवरी को होगा।