Sports

दाम्बुला : टैस्ट सीरीज में 2-0 से हार मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मजबूती से वापसी की है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दाम्बुला में खेले गए पहले वनडे में तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (41 रन पर 4 विकेट) और चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी (33 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
PunjabKesari
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत ही खराब रही थी। रबादा और शम्सी की कसी हुई गेंदबाजी के कारण श्रीलंका के पहले पांच विकेट मात्र 36 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद कुशल और तिषारा ने 92 रन की पार्टनरशिप निभाकर श्रीलंका को सम्मानजतक स्कोर तक ले जाने का प्रयास किया। लेकिन यह जोड़ी टूटते ही श्रीलंका के आखिरी चार विकेट मात्र 17 रन ही जोड़ पाए। रबादा ने आठ ओवर में 41 रन देकर चार विकेट और शम्सी ने 8.3 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए। इस तरह श्रीलंकाई टीम 34.3 ओवर में मात्र 193 रन पर निपट गई। दक्षिण अफ्रीका ने 31 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। शम्सी मैन ऑफ द मैच बने। 
PunjabKesari
श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा ने 72 गेंदों पर 81 रन की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया जबकि तिषारा परेरा ने 30 गेंदों पर 49 रन में आठ चौके लगाए। दक्षिण अफ्रीका को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई और उसने 114 गेंद शेष रहते मैच निपटा दिया। ओपनर क्ंिवटन डी कॉक ने 59 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 47, कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 56 गेंदों में 10 चौके उड़ाते हुए 47 और जेपी डुमिनी ने मात्र 32 गेंदों में छह चौके और दो छक्के ठोकते हुए नाबाद 53 रन ठोककर दक्षिण अफ्रीका को 31 ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।