Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय वर्ल्ड कप टीम में युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह ना दिए जाने पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली निराश हैं और कहा कि ये खिलाड़ी विश्व कप खेलेगा और 15 वर्षों तक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनेगा। एक कार्यक्रम के दौरान गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक हमेशा नहीं खेलेगे। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम को संतुलित भी बताया है।

PunjabKesari

गांगुली ने कहा, पंत आने वाला बेहतरीन विकेटकीपर है। उन्होंने कहा कि उसके (पंत) पास 15-16 साल हैं। वह भले ही इस विश्व कप में ना खेले लेकिन आने वाले कई विश्व कप में वह टीम का हिस्सा होगा। उसके लिए सब कुछ समाप्त नहीं हुआ। 

PunjabKesari

30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए जिस टीम का चयन किया गया है उसे गांगुली ने बिलकुल संतुलित बताते हुए कहा कि शायद मैं उसे (पंत) चुन लेता (चयनकर्ता होने के तौर पर) लेकिन दिनेश कार्तिक भी बहुत अच्छा प्लेयर है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि टीम के चयन के वक्त कई खिलाड़ियों की अनदेखी की गई है।