Sports

नई दिल्लीः पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे का सही तरीके से ख्याल नहीं रखने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन को आड़े हाथों लिया। गांगुली ने कहा कि मध्यक्रम में लगातार प्रयोग से मजबूत शीर्ष क्रम वाली भारतीय टीम को नुकसान उठाना पड़ रहा है । कल लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में भारत की हार के बाद गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम शीर्ष तीन बल्लेबाजों शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली पर अति निर्भर है।          
PunjabKesari

राहुल को मिले लगातार 15 मैचों में माैका
गांगुली ने मैच के बाद आधिकारिक प्रसारण के दौरान कहा, ‘‘फिलहाल भारत की टीम शीर्ष क्रम पर काफी निर्भर है। अगर आपका शीर्ष क्रम रन नहीं बनाता तो आपको जूझना पड़ता है। यह बड़ा मुद्दा है। आपके पास इंग्लैंड जैसा स्तर होना चाहिए।’’ गांगुली ने कहा कि भारत राहुल जैसे खिलाडिय़ों को अधिक मौका नहीं दे रहा जिन्हें अच्छी फार्म में होने के बावजूद अंतिम मैच में मौका नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘आंखें बंद करके देखूं तो मुझे चौथे नंबर पर राहुल नजर आता है। आपके शीर्ष चार खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ होने चाहिए और आपको उनके साथ बरकरार रहना होगा। राहुल के पास जाओ और उसे बोलो, ‘‘हम तुम्हें 15 मैच देते हैं’’। बस जाओ और खेलो।’’ गांगुली ने कहा, ‘‘वे (टीम प्रबंधन) फिलहाल पर्याप्त मौके नहीं दे रहे। राहुल ने मैनचेस्टर में शानदार शतक बनाया और अब उसे बाहर कर दिया गया। इस तरह से आप खिलाड़ी तैयार नहीं कर पाओगे। रहाणे के साथ भी ऐसा ही है।’’          
PunjabKesari

धोनी के जगह मिले कार्तिक को माैका
उन्होंने कहा, ‘‘ये आपके दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। आपके पास चौथे और पांचवें नंबर पर ठोस बल्लेबाज होने चाहिए। इसके बाद छठे नंबर पर आप महेंद्र सिंह धोनी या दिनेश कार्तिक के बीच चुन सकते हो और सातवें नंबर पर हार्दिक होगा।’’ धोनी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में प्रभावित करने में नाकाम रहे और गांगुली ने कहा कि अगर यह विकेटकीपर बल्लेबाज 2019 विश्व कप के लिए टीम की पसंद है तो उसे अपने खेल में सुधार करना होगा।
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘अगर धोनी को खिलाया जाता है तो उसे हिटिंग करनी होगी। अगर 24-25 ओवर हुए हैं और उसे पारी को संवारना है तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि समय आ गया है कि भारत सुरेश रैना के विकल्प पर विचार करे। गांगुली ने कहा, ‘‘उसके प्रति पूरा सम्मान है लेकिन मुझे लगता है कि बेहतर खिलाड़ी मौजूद हैं। वह लंबे समय तक खेला। उसने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में रन बनाए लेकिन विदेशों में काफी रन नहीं बना पाया। भारत को उससे आगे देखने की जरूरत है।’’