Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बाइकों का बहुत शौंक हैं। माही के गैराज में कई सारी बाइक्स भी हैं। लेकिन धोनी के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कई और ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें बाइक्स पसंद हैं जिनमें सौरव भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ओप्नर बेट्समैन सौरव गांगुली ने 3.49 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू बाइक खरीदी है। 

PunjabKesari

गांगुली ने बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस बाइक को खरीदा है। बीएमडब्ल्यू ने पिछले साल जी310 जीएस और जी310 आर को लांच किया था और इसे टीवीएस के साथ मिलकर बनाया गया है। बीएमडब्ल्यू इस बाइक के साथ 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है जिसे 4 से 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। दोनों बाइक्स को टीवीएस के तमिलनाडु स्थित होसुर में बनाया जा रहा है।  

PunjabKesari

इस बाइक की खास बातें 

बीएमडब्ल्यू जी310 आर और बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस में 313सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 4 वाॅल्व्स और DOHC सिलिंडर के साथ आता है। 

इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बाक्स काम करता है जिसकी मदद से बाइक 34 हार्सपावर और 28 एनएम का अधिक्तम टार्क पैदा करनती है। 

दोनों बाइक्स ट्यूबलर स्टील फ्रेम्स, 5 स्पोक अलाॅय व्हील्स और एबीएस के साथ आती हैं। 

PunjabKesari