Sports

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर खिलाड़ियों को प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं। सोहेल ने कहा कि उनकी कहानी भी कुछ कुछ मोहम्मद आमिर की ही तरह है। सोहेल ने कहा कि आप पर दबाव बनाया जाता है जिससे आप मानसिक परेशानी का शिकार होते हो। कुछ ऐसी ही स्थितियों से मैं भी निकला था जब पाकिस्तान के लिए खेलता था।

सोहेल ने कहा- प्रताडि़त होने के कारण ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि सोहेल ने आमिर के रिटायरमैंट के फैसले पर मिली जुली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनका निजी फैसला है। हमें उसकी इज्जत करनी चाहिए। 

बता दें  कि बीते दिन ही शाहिद अफरीदी ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी। एक चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा- क्यों आमिर और पीसीबी मैनेजमैंट एक दूसरे से बात नहीं करती। क्यों उन्हें अपनी बात रखने के लिए मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है। इन दोनों को चाहिए एक-साथ बैठें। इससे मसले का हल निकल जाएगा।