Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। मंधाना ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

स्मृति मंधाना सबसे तेज अर्धशतक

PunjabKesari, smriti mandhana photos, smriti mandhana images, smriti mandhana hd images

भारत ने टाॅस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया। कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के लगाए। अपनी इस शानदार पारी के साथ ही मंधाना ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। दरअसल, मंधाना अपनी इस शानदार पारी के साथ भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली खिलाडी़ बन गई हैं।

महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय क्रिकेटर

PunjabKesari, smriti mandhana photos, smriti mandhana images, smriti mandhana hd images

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों में स्मृति मंधाना सबसे आगे हैं। हरमनप्रीत कौर (तीसरे नम्बर पर) को छोड़ पहले पांच स्थानों पर मंधाना का ही कब्जा है। पूरी लिस्ट इस प्रकार है -

24 गेंद - स्मृति मंधाना vs न्यूजीलैंड, 2019

25 गेंद - स्मृति मंधाना vs इंग्लैंड, 2018

29 गेंद - हरमनप्रीत कौर vs श्रीलंका, 2018

30 गेंद - स्मृति मंधाना vs ऑस्ट्रेलिया, 2018

31 गेंद - स्मृति मंधाना vs ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप 2018