Sports

मुंबई : प्रतिभाशाली ओपनर स्मृति मंधाना को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाली तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की कप्तानी सौंपी गई है। भारतीय ट्वंटी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर के अपने टखने की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण मंधाना को ट्वंटी-20 टीम की कप्तानी दी गई है। हरमन का एनसीए में रिहैबिलिटेशन जारी रहेगा।

Smriti mandhana got captaincy of next T20 series

भारतीय टीम इस समय मिताली राज की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रही है और उसने दूसरा मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। गुवाहाटी में तीन ट्वंटी-20 मैच चार, सात और नौ मार्च को खेले जाएंगे। मिताली को ट्वंटी-20 टीम में बरकरार रखा गया है। मिताली को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में पहले दो मैचों में नहीं खेलाया गया था लेकिन उन्हें तीसरे मैच में टीम में जगह दी गई थी।

Smriti mandhana got captaincy of next T20 series
ट्वंटी-20 टीम इस प्रकार है :
स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), भारती फुलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजड़, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति और हरलीन देओल।