Sports

भुवनेश्वरः स्पेन और फ्रांस ने विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल ए मुकाबले में सोमवार को कलिंगा स्टेडियम में 1-1 का ड्रा खेलकर अंक बांट लिए। स्पेन और फ्रांस को अपने अपने पहले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था और इस ड्रा से उनके खाते में एक-एक अंक आ गया। दोनों की क्वार्टरफाइनल की होड़ में बने रहने की उम्मीदें बनी हुई हैं। फिलहाल स्पेन तीसरे और फ्रांस चौथे स्थान पर है।   

हर पूल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रॉस ओवर मैच खेलने का मौका मिलेगा और जीतने वाली टीम क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश पाने वाली टीमों से भिड़ेगी।  टिमोथी क्लेमेंट ने छठे मिनट में मैदानी गोल से फ्रांस को 1-0 से आगे कर दिया। स्पेन को बराबरी पर आने के लिए चौथे क्वार्टर तक इन्तजार करना पड़ा। 
france vs spain image

अल्वारो इग्लेसियस ने 48 वें मिनट में मैदानी गोल किया और स्पेन को बराबरी मिल गयी। इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच ड्रा समाप्त हुआ। टूर्नामेंट में दो दिन में यह लगातार तीसरा ड्रा है। स्पेन का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को न्यूजीलैंड से और फ्रांस का आखिरी ग्रुप मुकाबला ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से होना है।