Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: बिग बैश लीग के फाइनल सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स का मुकाबला हुआ जिसे सिडनी की टीम ने मेलबर्न को 19 रन से हरा कर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। इस फाइनल मुकाबले को बारिश के कारण 12-12 ओवर का कर दिया गया था। सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 117 रन का टारगेट दिया और फाइनल मैच 19 रन से जीत गए।

PunjabKesari

बिग बैश लीग के फाइनल मैच में बारिश की वजह से इस मैच को 12 कर दिया गया। सिडनी सिक्सर्स की टीम ने सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप की आतिशी 52 रन की बदौलत 12 ओवर में 116 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार्स की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं और लगातार विकेट गिरते रहे और सिर्फ छह विकेट पर 97 रन ही बना सकी।

PunjabKesari

फाइनल मैच में शानदार पारी खेलने वाले सिडनी सिक्सर्स के सलामी बल्लेबाज फिलिप को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। बिग बैश लीग के इस टूर्नामेंट में अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबका दिल जीतने वाले मार्कस स्टोइनिस को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।  

 PunjabKesari