Sports

बुकित जलीलः तीसरी सीड पीवी सिंधू और चौथी सीड किदाम्बी श्रीकांत को मलेशियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। राष्ट्रमंडल खेलों की रजत विजेता सिंधू ने ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिन मारिन को क्वार्टरफाइनल में हराया था लेकिन वह सेमीफाइनल में नंबर एक खिलाड़ी ताइपे की तेई जू यिंग से पार नहीं पा सकीं। 

यिंग ने सिंधू को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15 19-21 21-11 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। इस हार के साथ सिंधू का यिंग के खिलाफ 3-9 का रिकॉर्ड हो गया है। पुरुष वर्ग में विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को सेमीफाइनल में गैर वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोतो से हार का सामना करना पड़ा। 

जापानी खिलाडी ने श्रीकांत को 43 मिनट में लगातार गेमों में 21-13 21-13 से पराजित किया। मोमोतो के खिलाफ अब भारतीय खिलाड़ी का 3-6 का रिकॉर्ड हो गया है।