Sports

मुंबईः भारतीय टीम के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट लेकर जिम लेकर की बराबरी की थी। अपने इस बेहतरीन स्पेल की बदाैलत कुंबले ने क्रिकेट जगत में खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन अब एक आैर ऐसा युवा गेंदबाज भारत को मिल गया जिसने एक पारी में 10 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। 

पुडुचेरी के बाएं हाथ के युवा स्पिनर सिदाक सिंह ने सीके नायुडू ट्राॅफी अंडर-23 टूर्नामेंट में स्वप्निल प्रदर्शन करते हुए शनिवार को मणिपुर की पारी के सभी 10 विकेट झटके। उन्नीस साल के इस खिलाड़ी ने 17.5 ओवर में 31 रन देकर 10 विकेट लिये। इस दौरान उन्होंने सात मेडन ओवर भी फेंके।
Sidak Singh Image, Teenager Sidak Singh emulates Anil Kumble, claims 10-wicket haul in an innings           

पुडुचेरी में खेले जा रहे इस मैच में उनकी घातक गेंदबाजी के कारण मणिपुर की टीम मात्र 71 रन पर आउट हो गई। पु्डुचेरी की टीम भी हालांकि पहली पारी में 105 रन ही बना सकी। उत्तर प्रदेश में जन्में इस खिलाड़ी ने इससे पहले सात टी20 मैचों में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 15 वर्ष की आयु में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था और इस मामले में वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (14 वर्ष) के बाद सबसे युवा खिलाड़ी है।