Sports

नई दिल्ली : मैक्सिको में बीते दिनों हुई विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप (डब्ल्यूजीसी) में खराब प्रदर्शन के कारण निराश चल रहे भारत के उदीयमान गोल्फर शुभंकर शर्मा ने कहा है कि उन्हें आगे अगुस्ता मास्टर्स में खेलने का न्यौता मिला है। यह बहुत अच्छी बात है। इससे मेरी डब्ल्यूजीसी के आखिरी दौर में हाथ लगी निराशा दूर होगी। शुभंकर ने खुद को अगुस्ता मास्टर्स में जीत का दावेदार बताते हुए कहा कि गुरबाज मान पिछले तीन सप्ताह से मेरे कैडी है और ओमान तथा कतर में कट से चूकने के बाद मैंने उन्हें कहा था कि गुरबाज मुझे मास्टर्स में खेलना है। डब्ल्यूजीसी में दूसरे और तीसरे दौर में शीर्ष पर रहने के बाद 21 साल के शुभंकर ने आखिरी दौर में निराशाजनक प्रदर्शन किया और संयुक्त 9वें स्थान पर खिसक गए।
उन्होंने कहा कि यह निराशा उस वक्त खत्म हो गई जब उन्हें अगुस्ता नेशनल के अध्यक्ष फ्रेड रिडले से साल के पहले मास्टर्स में खेलने का न्यौता मिला जो पांच से 8 अप्रैल तक खेला जाएगा। उन्होंने कहा- मैक्सिको से भारत आते समय विमान में मैं अपने प्रदर्शन पर खुद से काफी निराश था लेकिन जब मुझे अगुस्ता में खेलने का न्यौता मिला तो सारे गम खत्म हो गए। मास्टर्स में खेलना हर गोल्फर का सपना होता है।