Sports

कुआलालम्पुर : सीआईएमबी क्लासिक गोल्फ टूर्नामैंट में भारतीय गोल्फर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा का शानदार प्रदर्शन जारी है। शुभंकर ने 70 लाख डॉलर इनामी इस प्रतियोगिता के दूसरे दौर में 8 अंडर-64 का स्कोर बनाया जिससे वह संयुक्त तौर पर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले दौर के आखिरी नौ होल में पांच बर्डी बनाने वाले शुभंकर ने दूसरे दौर में नौ बर्डी बनाई और एक बोगी की। ऐसा कर वह पीजीए टूर खिताब की दौड़ में खुद को बनाए हुए हैं।

Sports

शुभंकर का कुल स्कोर अभी 13 अंडर हैं तथा वह पॉल कासे (66-65) के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। भारत के अन्य खिलाडिय़ों में गगनजीत भुल्लर (70-69) 5 अंडर-139 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 36वें स्थान पर हैं। अमरीका के गैरी वूडलैंड (69-61) और ऑस्ट्रेलिया के मार्क लीसमैन (68-62) संयुक्त बढ़त पर हैं। वूडलैंड ने 11 अंडर का स्कोर बनाकर कोर्स रिकार्ड की बराबरी की। अनिर्बान लाहिड़़ी को 2 शॉट का जुर्माना लगा और दूसरे दौर में उन्होंने 74 का स्कोर बनाया।