Sports

नई दिल्लीः आईपीएल टूर्नामेंट के 35वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 7 विकेट से हार मिली। इस हार के साथ दिल्ली की प्लेआॅफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं। दिल्ली की यह 10 मैचों में सातवीं हार रही आैर उसके तीन जीत के साथ 6 अंक हैं। अगर दिल्ली अपने बचे 4 मैच जीत भी जाती है तो इसके बावजूद भी वह प्लेआॅफ में जगह नहीं बना पाएगी। दिल्ली इस टूर्नामेंट में प्लेआॅफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। 

हार का गम कप्तान श्रेयस अय्यर के चेहरे पर खास झलक रहा था। मैच के बाद अय्यर ने बयान देते हुए कहा, ''टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में उसे जीत में तब्दील नहीं कर सके। हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत की लेकिन अंतिम ओवरों में स्कोर बड़ा नहीं कर सके। हमें 10 रन अतिरिक्त बनाने चाहिए थे।''

खराब फिल्डिंग देख हुए गुस्सा
अय्यर खिलाड़ियों की खराब फिल्डिंग देख गुस्से में आए। उन्होंने कहा, ''हमारे गेंदबाजों ने शुरू में हैदराबाद के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका लेकिन बीच में खराब फिल्डिंग के कारण हमें मैच गंवाना पड़ा। हमें अभी भी फिल्डिंग में सुधार करने की जरूरत है।'' 
PunjabKesari
मिश्रा की तारीफ की
उन्होंने स्पिनर अमित मिश्रा की खूब तारीफ की। अय्यर ने कहा कि उनके द्वारा ली गई दो विकेट हमारे लिए सही साबित हुईं। उन्होंने अपना पूरा योगदान दिया आैर मैच का पलड़ा अपनी ओर मोडा़ लेकिन अवेश खान उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि अंत में हैदराबाद ने अच्छी बल्लेबाजी की आैर उन्होंने मैच हमसे छीना। वह अंक तालिका में ऊपर है आैर उनका बैटिंग लाइनअप भी मजबूत है।