Sports

दुबई : भारत के ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फरवरी महीने के लिए आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है। महिला वर्ग में न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। श्रेयस पुरुष श्रेणी में अन्य नामित खिलाड़यिों संयुक्त अरब अमीरात के वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़ कर पुरस्कार जीता। अय्यर को पिछले महीने क्रमश: वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ‘प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया। 

उल्लेखनीय है कि श्रेयस ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 80 रन की मैच विजयी पारी खेली थी और इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 16 गेंदों पर 25 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 174.36 के प्रभावशाली स्ट्राइक-रेट से तीन पारियों में आउट हुए बिना 204 रन बनाए।