Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 5 विकेट से मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मुझे लगता है कि हम 10 रन के लगभग पीछे रह गए थे लेकिन हमने इस मैच से काफी कुछ सीखा। शिखर धवन की बल्लेबाजी हमारे लिए अच्छा संकेत है। धवन ने विकेट को अच्छी तरह से पढ़ा और खुद को उस माहौल में ढाल लिया। वह पहली ही गेंद से अच्छी हिट कर रहे थे।  

PunjabKesari

अय्यर ने धवन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दूसरों से जल्दी खुद को स्थितियों के हिसाब ढाल लिया। अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी अगले मैच के लिए तैयार हो जाएंगे। आज के मैच में हम उस हिसाब से नहीं खेले लेकिन अगले मैच में हम जरूर बेहतर खेल दिखाएंगे।

PunjabKesari

अय्यर ने युवा गेंदबाज तुषार देशपांडे को लेकर कहा कि उन्होंने जरूर कुछ अधिक रन दे दिए लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह जोरदार वापसी करेंगे। गौर हो कि तुषार देशपांडे के एक ओवर मे क्रिस गेल ने 25 रन ठोक दिए थे जिससे पंजाब की टीम का रन रेट नीचे आ गया और बल्लेबाजों ने खुलकर खेल दिखाया।