Sports

नई दिल्लीः स्काॅटलैंड के खिलाफ दो मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। इस मैच में उन्होंने नाबाद रह कर 22 गेंदों में 49 रन बनाए, जिस दौरान शोएब ने अपने बल्ले से एक चौका और पांच छक्के भी जड़े। वह चाहे इस पारी में अपने 2000 रन पूरे नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है। 

यह उपलब्धि हासिल की
शोएब ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने 98 मैच खेलकर 1989 रन ठोके, जबकि कोहली ने 57 मैचों में 1983 रन बनाए हैं। रनों के मामले में शोएब ने कोहली को चौथे नंबर पर ढकेल दिया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2271 रन) ने बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडम मैक्कलम हैं, जिन्होंने 71 मैचों में 35.66 की एवरेज से 2140 रन बनाए।

इस मामले में उमर अकमल को छोड़ा पीछे
शोएब ने अपनी इस पारी में पांच छक्के लगाए, इस तरह से टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम अब 56 छक्के हो गए हैं, जो पाकिस्तान की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं। उनसे आगे बस शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 73 छक्के जड़े हैं। इस मैच के दौरान शोएब ने उमर अकमल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 55 छक्के हैं।

ऐसा रहा मैच
पहले टाॅस जीतकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। फखर जमान के 33 और शोएब मलिक की नाबाद पारी के दम पर पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में उतरी स्काॅटलैंड की टीम के कैलम मैकिलोड के 26 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े से आगे नहीं बढ़ पाया और पूरी टीम 82 रनों पर आॅलआउट हो गई।