Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिसम्बर में तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। छह दिसम्बर से शुरुआत होने वाली इस टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन चोटिल हो गए हैं जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह क्रिकेट फैंस के चहेते खिलाड़ी संजू सैमसन को मौका मिला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद में, दूसरा मैच 8 दिसम्बर को तिरूवनंतपुरम और तीसरा और अंतिम मैच 11 दिसम्बर को मुंबई में होगा। 

धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मंगलवार को उसकी चोट की समीक्षा की। उसे कुछ और समय आराम देने की सलाह दी गई है ताकि वह पूरी तरह से उबर जाए।' इसमें कहा गया, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उसकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है।' 

PunjabKesari

क्या प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे संजू सैमसन 

धवन के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन यहां सवाल ये खड़ा होता है कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाएगी, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वह भी टीम का हिस्सा तो थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। सैमसन ने भारत के लिए 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन