Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 मई को अभ्यास मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के ओप्पनिंग बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हो गए हैं। बैटिंग कोच संजय बांगड़ के साथ अभ्‍यास के दौरान एक शाॅट पिच गेंद धवन के हेलमेट से लगी जिस कारण वह चोटिल हो गए। 

PunjabKesari

धवन के ये बाॅल इतनी जोर से लगी कि उन्हें नेट प्रेक्टिस से हटना पड़ा और उन्हें फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के पास चैकअप के लिए जाना पड़ा। एक रिपोर्ट में धवन के मुंह के खुन निकलने की बात भी सामने आई है। वर्ल्‍ड कप के लिए चुने गए सभी 15 खिलाड़ी करीब 2 महीने बाद एक साथ क्रिकेट मैदान पर आए हैं। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अभ्‍यास कर रहे थे। 

PunjabKesari

गौर हो कि भारतीय टीम 22 मई को इंग्‍लैंड के लिए रवाना हुई थी और 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह पहला मैच खेलेगी।