Sports

नई दिल्ली : टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। आगामी क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के साथ क्रिकेट फैंस को उनसे लाखों उम्मीदें होंगी लेकिन आईपीएल का यह सत्र कामयाबी के साथ उनकी एक बड़ी कमजोरी भी उजागर कर गया है। दरअसल, चेन्नई के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में शिखर धवन स्पिनर हरभजन की गेंद पर धोनी के हाथों लपके गए। यह इस सीजन में ऐसा 10वीं बार हुआ जब कोई स्पिनर उनकी विकेट ले गया। विश्व कप नजदीक आ रहा है। ऐसे में धवन के इस तरह के आंकड़े टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

ऐसे गिरी शिखर की विकेट

धवन के लिए सबसे अच्छा सीजन गया है यह
धवन आईपीएल की शुरुआत से ही खेल रहे हैं। पहले आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 340 रन बनाए थे। इसके बाद धीरे-धीरे अपना प्रदर्शन सुधारते वह टीम इंडिया में पहुंच गए। धवन के लिए आईपीएल-12 बेहद अच्छा रहा है। इस सीजन में वह 16 मैचों में 34 की औसत से 521 रन बना चुके हैं। खास बात यह है कि सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने की लिस्ट में धवन (64) अभी भी टॉप पर बने हुए हैं।