Sports

नई दिल्ली: गब्बर और हिटमैन नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम की ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। दोनों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में दूसरे वनडे के दाैरान शुरुआती 7.4 ओवर में 47 रन जोड़े। इसी के साथ दोनों के नाम बतौर ओपनर 4,000 रन दर्ज हो गए और वह ओपनिंग साझेदारी करने वाली दुनिया की चौथी जोड़ी बन गई।

सचिन-सहवाग को पीछे छोड़ा 
रोहित और धवन ने सबसे अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी करने के मामले में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की लोकप्रिय जोड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है। सचिन-सहवाग ने 93 पारियों में 42.12 की औसत से 3913 रन जोड़े थे। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक भी बतौर ओपनिंग जोड़ी 83 मैचों में 3913 रन जोड़ चुके हैं।
PunjabKesari

रोहित और शिखर अब तक कुल 91 मुकाबलों में बतौर ओपनर उतर चुके हैं। इस जोड़ी ने 45.34 की औसत से 4034 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतकीय और 13 अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं। इन दोनों ने पहली बार 6 जून 2011 को चौथे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की थी। इसके ठीक दो साल बाद 6 जून 2013 को ही दोनों पहली बार बतौर ओपनिंग जोड़ी उतरे।
PunjabKesari

सचिन-सौरव की जोड़ी है नंबर-1 
बताैर ओपनर सर्वाधिक रन बनाने वाली जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की है। दोनों ने 136 पारियों में 49.32 की औसत से 6609 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी इस मामले में नंबर-2 है। इन दोनों ने 114 मैचों में 48.39 की औसत  से 5372 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर 1980 के दशक की वेस्टइंडीज की दिग्गज ओपनिंग जोड़ी है। इंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेंस ने 102 मैचों में 5150 रन जोड़े थे।
PunjabKesari