Sports

नई दिल्ली : भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के हाथों चौकों छक्कों की गिनती के आधार पर मिली हार को गरिमा से स्वीकार करने के लिए न्यूजीलैंड के कोच केन विलियमसन की तारीफ की। पिछले सप्ताह फाइनल में इंग्लैंड को चौकों छक्कों की संख्या के आधार पर विजयी घोषित किया गया चूंकि निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर में भी दोनों टीमों के बराबर रन थे। 

 

शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘आपकी गरिमा और रवैया काबिले तारीफ था। पिछले 48 घंटो में आपने जिस तरीके से गरिमामय आचरण किया है , उसकी दाद देनी होगी। ‘यू नाट जस्ट केन, यू केन एंड एबल'।'