Sports

मुंबई: भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को सात दिसंबर से कर्नाटक के खिलाफ शुरू होने जा रहे रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल मैच के लिए मुंबई की रणजी टीम में शामिल नहीं किया गया है।  

मुंबई और त्रिपुरा के बीच आखिरी लीग मैच के दौरान ठाकुर को कैच पकड़ते हुए बायें कंधे में चोट लग गई थी। वानखेड़े मैदान में हुए इस मैच में मेजबान टीम ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की थी और नॉकआउट में जगह बनाई थी। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीका में चुने गए श्रेयस अय्यर को भी रणजी टीम में शामिल नहीं किया गया है। आदित्य तारे की कप्तानी में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और ओपनर जय बिस्ता को जगह दी गई है। 

अखिल हेरवदकर, सिद्धेश लाड, सूर्यकुमार यादव, धवल कुलकर्णी, मध्यम तेज गेंदबाज आकाश पराशर, लेफ्ट आर्म स्पिनर कर्श कोठारी को भी टीम में जगह दी गई है।  41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई की टीम नागपुर में कर्नाटक के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उतरेगी। यह मैच सात दिसंबर से शुरू होगा।