Sports

स्पोर्ट्स डेस्कः आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तूफानी आलराउंडर शेन वाॅटसन का बल्ला बिग बैश लिग के 33वें मुकाबले में खूब गरजा। वाॅटसन ने सिडनी थंडर की तरफ से खेलते हुए ब्रिसवेन हिट की खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेल साबित कर दिया कि उनमें अभी भी और क्रिकेट बचा है। उन्होंने 62 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चाैके और 6 छक्के शामिल रहे। 

वाॅटसन की शतकीय पारी की बदाैलत सिडनी ने ब्रिसवेन के सामने 4 विकेट खोकर 187 रनों का लक्ष्य रखा। उनके अलावा ओपनर एंटोन डेविच ने 26, कैलम फर्ग्यूसन और डैनियल सैम्स ने 18-18 जबकि क्रिस ग्रीन ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली जिसकी बदाैलत सिडनी टीम ब्रिसवेन के सामने चुनाैतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सक्षम हो सका।
shane watson image 

बता दें कि 37 वर्षीय वाॅटसन ने सितंबर 2015 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वॉटसन ने अपने देश के लिए 190 एकदिवसीय मैच, 56 टी-20 मैच और 59 टेस्ट मैच खेले हैं। वह क्रिकेट इतिहास के सात ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होने 10 हजार से अधिक रन और 250 से अधिक विकेट लिए हैं। वॉटसन ने टेस्ट में 3731, एकदिवसीय मैचों में 5757 और टी-20 में 1400 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 75, एकदिवसीय मैचों में 168 और टी-20 मैचों में 46 विकेट दर्ज हैं।