Sports

नई दिल्ली : दुनिया के महानतम स्पिनर्स में से एक ऑस्ट्रेलियाई लीजैंड शेन वार्न का कहना है कि वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में कभी पाकिस्तान नहीं जाना चाहते थे। दरअसल वार्न ने एक इंटरव्यू के दौरान यह जवाब तब दिया जब उनसे पूछा गया था कि ऐसा कौन सा देश था जिसमें वह करियर के शुरुआती दिनों में नहीं जाना चाहते थे। इस सवाल पर वार्न ने बेबाकी से पाकिस्तान का नाम ले दिया। वार्न ने इस दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े और अहम खुलासे भी किए। जानें वार्न ने सवालों के क्या जवाब दिए।
-पोकर या गोल्फ में से क्या पसंद है।
पोकर
- स्टीव वॉ और जोन बुचानन किसके साथ डिनर करना पसंद करोगे?
कोई नहीं
- टी-20में अगर आपकी कोई टीम होगी तो उसका क्या नाम रखेंगे।
द ग्रूवर्स
- वर्तनाम में सबसे अच्छा रिस्ट स्पिनर कौन है?
कुलदीप यादव
- आपने शरीर के किस पार्ट पर ऑटोग्राफ दिया था जो आपको काफी वेयर्ड लगा।
मैं बता नहीं सकता।
- ऐसा कौन सा क्रिकेटर है जो आपसे स्टाइल टिप्स ले सकता है?
मार्कोस स्टोइनिस
- एक इंगलैंड खिलाड़ी जो आप चाहते थे ऑस्ट्रेलियन हो?
डैरेन गॉग

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शेन वार्न दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। उनके आगे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन है जोकि 800 विकेट हासिल कर चुके हैं। वार्न के नाम 708 विकेट दर्ज हैं। वनडे और टेस्ट में मिलाकर उनके पास 1000 से भी ज्यादा विकेट दर्ज हैं।