Sports

शमकीर सिटी,अजरबैजान ( निकलेश जैन ) विश्व के दिग्गज 10 खिलाड़ियों के साथ शमकीर मास्टर्स शतरंज में आठवे राउंड में नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी रूस के सेरगी कार्याकिन को मात देते हुए एक राउंड पूर्व ही 6 अंको के साथ अपना विजेता बनना तय कर लिया है ।इसके साथ ही विश्व शतरंज में अपनी बादशाहत को और मजबूत करते हुए कार्लसन अपनी रेटिंग में 2857 अंको पर जा पहुंचे है जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है ।  वही छठे राउंड में कार्याकिन से हार का सामना करने के बाद भारत के विश्वनाथन आनंद नें सातवे राउंड में रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और आठवे राउंड में मेजबान अजरबैजान के तिमूर रद्ज्बोव के साथ अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेलते हुए 4 अंक बना लिए है । वैसे तो वह अंक तालिका में अब 5 वे स्थान पर है पर अंतिम राउंड में अगर वह अपने पुराने प्रतिद्वंदी पूर्व विश्व चैम्पियन बुलगरिया के वेसलीन टोपालोव पर जीत दर्ज करते है तो वह तीसरे स्थान पर आ सकते है । टोपालोव को इस राउंड में चीन के डिंग लीरेन नें पराजित करते हुए 5 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया तो वही रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें चेक गणराज्य के डेविड नवारा को मात देते हुए 4.5 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर जगह बना ली है ।

वही नीदरलैंड के अनीश गिरि और अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा । 

राउंड 8 के बाद कार्लसन 6 अंक के साथ पहले ,  डिंग लीरेन 5 अंक के साथ दूसरे ,ग्रीसचुक और कार्याकिन 4.5 अंक के साथ तीसरे , आनंद और रद्जबोव 4अंक पर खेल रहे है ।