Sports

जालन्धर : आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पत्नी हसीन जहां से अनबन के बाद अब एक और नई मुसीबत उनके सिर पर आन पड़ी है। दरअसल हसीन ने अलीपुर अदालत में केस दर्ज कर शमी से दस लाख रुपए महीना बतौर गुजारा भत्ता देने की मांग की है। हसीन ने कहा कि उन्हें अपनी और अपनी बेटी की परवरिश के लिए हर महीने दस लाख रुपए दिए जाएं। हसीन की अपील पर शमी को 15 दिन के भीतर कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है। 
हसीन के वकील जाकिर हुसैन का कहना है कि इस मामले की तुरंत सुनवाई हो रही है। अभी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने हमारी याचिका पर तुरंत सुनवाई करते हुए एक आदेश पारित कर दिया है। कोर्ट ने अगली तारीख 4 मई मुकर्रर की है तब तक शमी को कोर्ट में पेश होना होगा।
इस मौके हसीन ने शमी की मां अंजुमन, बहन सबीना अंजुम, भाई मोहम्मद हसीब अहमद और उनकी पत्नी शमा परवीन के खिलाफ भी शिकायत दी है। इन सभी पर पहले से कोलकाता के जादवपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज है।