Sports

नई दिल्लीः भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का चाहे इंग्लैंड दौरा सफल रहा हो, लेकिन निजी जिंदगी में उनकी मुसीबतें रूकने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर उनकी पत्नी हसीन जहां की वजह से शमी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 20 सितंबर को कोलकाता के अलीपुर की सीजेएम कोर्ट में शमी को पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे। शमी के वकील ने जज से कहा कि वो कुछ कारणों से आ नहीं सके। इस पर जज खुश नहीं हुए और इससे शमी गंभीर मुसीबत में फंस सकते हैं।

दरअसल, हसीन ने क्रिकेटर के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद कहा कि जब वह चेक जमा करके पैसा निकालने गई तो पता चला कि शमी ने उन्हें बाउंस चेक दिया है। इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होना थी, लेकिन क्रिकेटर वहां नहीं पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनवाई की अगली तारीख 14 नवंबर हैं और अगर शमी कोर्ट में तब भी नहीं पहुंचे तो कोर्ट उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर सकता है।

PunjabKesari

आईपीएल की फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स की पूर्व चीयरलीडर रह चुकी हसीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पति के कारण अपने करियर से समझौता किया जबकि वह ऐसा करना नहीं चाहती थीं। बता दें कि 2014 में मोहम्मद शमी से शादी करने के बाद हसीन जहां ने अपने पेशा छोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी खोई लोकप्रियता दोबारा हासिल करना चाहती भी थीं, लेकिन शमी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

PunjabKesari

गौरतलब है कि आईपीएल शुरु होने से पहले हसीन जहां ने शमी पर किसी दूसरी महिला के साथ संबंध होने के गंभीर आरोप लगाया थे। इसके सुबूत के तौर पर उन्होंने कुछ व्हाट्सएप पर चैट के स्क्रीन शॉट और रिकॉर्डिंग भी पेश की थी। इस विवाद के बाद दोनों अलग हो गए थे। वहीं अब फिर से शमी के लिए मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं।